बॉलीवुड से वॉलीवुड तक ससम्मान गणपति बप्पा को विदाई!

बॉलीवुड से वॉलीवुड तक ससम्मान गणपति बप्पा को विदाई!

प्रेषित समय :20:40:39 PM / Sun, Sep 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई (व्हाट्सएप- 6367472963). हर साल की तरह, डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और इसके दूरदर्शी निर्माता राजन शाही की टीम ने अपने लोकप्रिय शो के सेट पर गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया. जैसे ही गणपति बप्पा को विदाई देने का समय आया, माहौल भावनाओं, आशीर्वाद और एकता की गहरी भावना से भर गया.

भारतीय टेलीविजन उद्योग के सबसे सम्मानित नामों में से एक, राजन शाही, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा जैसे प्रतिष्ठित शो बनाने के लिए जाने जाते हैं.

इसके बारे में बात करते हुए, राजन शाही ने कहा, “मैं अपने शोज़ पर कृपा बरसाने के लिए बप्पा का आभारी हूँ. बप्पा की उपस्थिति से माहौल ही बदल जाता है. हर साल गणपति का स्वागत करना हमारी परंपरा बन गई है, जो पूरी टीम में सकारात्मकता, एकता और अपनेपन का एहसास लेकर आता है. हम इन पलों को संजोते हैं और प्रार्थना करते हैं कि भगवान गणेश हमारे शोज़ और हमारे दर्शकों पर अपनी कृपा बनाए रखें.“

विसर्जन में रूपाली गांगुली, शिवम खजुरिया, अद्रिजा रॉय, अल्पना बुच, अलका कौशल, राहिल आजम, वरुण कस्तूरिया, शीर्षा तिवारी, स्प्रीहा, इशिता दीक्षित, ज़ालक देसाई, मिलोनी कपाड़िया, मनीष नागदेव, सत्या तिवारी, जतिन सूरी, मजहर सैय्यद, रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, श्रुति उल्फत, अनीता राज, सिकंदर खरबंदा, शिवांगी, जोशी, रुहीन अली, उर्वा रुमानी, श्रुति रावत, गर्विता साधवानी, ऋषभ जयसवाल और मोहित परमार आदि सहित कई कलाकार और मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

वॉलीवुड में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन....

गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश भर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम जोर-शोर एवं श्रद्धा के साथ किया गया. इसी क्रम में वॉलीवुड (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) में भी विभिन्न स्थलों और घरों में स्थापित किए गए भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई एवं पारिवारिक व्यवस्था से लगाकर सामूहिक आयोजनों के माध्यम से निर्धारित स्थान पर विसर्जन का कार्यक्रम किया गया.

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में गणेश मंडलों द्वारा स्थापित किए गए गणपति भगवान की स्थापना के बाद नियमित सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन संपन्न किए गए. इन आयोजनों के दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने उत्साह से भाग लिया तथा भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की. गणेश प्रतिमा के विसर्जन के इस कार्यक्रम के दौरान भक्त श्रद्धा के साथ चल रहे थे और गणेश प्रतिमाओं को निर्धारित स्थान पर पूरी श्रद्धा के साथ विसर्जित किया गया!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-