पशु चिकित्सकों का अजब कारनामा, पूछ कटने से तड़प रहा था जहरीला नाग, सर्जरी कर बचाई जान

पशु चिकित्सकों का अजब कारनामा, पूछ कटने से तड़प रहा था जहरीला नाग, सर्जरी कर बचाई जान

प्रेषित समय :16:53:53 PM / Sun, Sep 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हैदराबाद. तेलंगाना के करीमनगर में पशु चिकित्सकों ने एक घायल सांप की सर्जरी करके उसकी जान बचाई. सांप की पूंछ आधी कटी हुई थी. वह छटपटा रहा था, जिसका डॉक्टरों ने इलाज किया और उसे मरने से बचा लिया. जब यह सांप घर में घुसा तो स्नैक कैचर को जानकारी दी गई. सांप पकड़ने वाले घर में आए और सांप को पकड़कर ले गए. इसके बाद सांप को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज किया गया.

दरअसल, करीमनगर जिले के लक्ष्मी नगर में एक घर में सांप निकल आया था. सांप घर से बाहर नहीं निकल रहा था. ऐसे में सांप के घर में होने की वजह से घर वालों को डर लग रहा था कि सांप कहीं किसी के काट न ले. इसके बाद घर वालों ने सांप पकड़ने वाले को जानकारी दी और सांप पकड़ने वाले घर पहुंचे. उन्होंने सांप को पकड़ा तो देखा कि सांप की पूंछ पहले ही टूट चुकी थी. ऐसे में वह सांप को पकड़कर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले गए.

डॉक्टरों ने सांप का ऑपरेशन किया

सांप की पूंछ कट गई थी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने सांप का ऑपरेशन किया और पूंछ को दोबारा से जोड़ दिया गया. यह सर्जरी लगभग आधे घंटे तक चली. कटी हुई पूंछ में टांके लगाकर उसे फिर से जोड़ दिया गया. घायल सांप का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. जब सांप पूरी तरह से ठीक हो गया और तो सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की उच्च अधिकारियों ने भी सराहना की.

एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सौंप दिया

इसके बाद सांप को एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सौंप दिया गया. स्थानीय लोगों ने सांप की जान बचाने के लिए सांप पकड़ने वाली सुमन और पशु चिकित्सकों को बधाई दी. बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा घरों से सांप निकलने की खबरें सामने आती हैं. कई बार सांप के काटने से लोगों की मौत भी हो जाती है, लेकिन यहां डॉक्टरों ने सांप की ही जान बचाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-