जबलपुर. पमरे के जबलपुर स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिये रवाना हुई श्रीधाम एक्सप्रेस का जबलपुर से लगभग 40 किलामीटर दूर भिटौनी स्टेशन के पास अचानक ब्रेक शू जाम होने से चिंगारी धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. रेल कर्मचारियों ने 3 अग्नि शमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया. इस दौरान ट्रेन लगभग 25 मिनट तक मौके पर खड़ी रही.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीधाम एक्सप्रेस देर शाम जबलपुर से रवाना हुई. इस ट्रेन का मेंटेनेंस जबलपुर कोचिंग डिपो में किया गया था. इसके बावजूद कुछ देर बाद ही इस ट्रेन के एक कोच के पहिये का ब्रेक शू जाम हो गया, पहियों में घर्षण से पहिया गरम हो गया और धुआं, चिंगारी निकलने लगी. जिसके बाद ट्रेन को भिटौनी स्टेशन के पास मेन लाइन पर रोका गया और एसी कोच अटेंडेन्ट और अन्य लोगों ने अग्निशमन यंत्र से आग को काबू किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




