मूंग और उड़द की खरीदी : जबलपुर में घोटाला, सोसायटी मैनेजर सहित 10 पर एफआईआर दर्ज

मूंग और उड़द की खरीदी : जबलपुर में घोटाला, सोसायटी मैनेजर सहित 10 पर एफआईआर दर्ज

प्रेषित समय :12:44:19 PM / Mon, Sep 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी सोसायटी के एमएलटी वेयर हाउस स्थित उपार्जन केंद्र में मूंग और उड़द की खरीदी में धांधली के मामले में 10 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने भेडाघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सर्वेयर, केंद्रीय सहकारी बैंक शहपुरा के शाखा प्रबंधक एवं गोदाम संचालक शामिल हैं. एफआईआर में अवैध लाभ कमाने की नियत से धोखाधड़ी और षडयंत्र कर किसानों एवं शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है. जिला स्तरीय जाँच दल की जाँच में ऑनलाइन दर्ज खरीदी से कम पाई गई थी 1.86 करोड़ की 2 हजार 187 क्विंटल मूंग और उड़द.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-