शेयर मार्केट : सेंसेक्स 77 अंक चढा, निफ्टी में 32 अंक की बढ़त रही, कार की कीमतें घटाने से ऑटो शेयर्स में उछाल

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 77 अंक चढा, निफ्टी में 32 अंक की बढ़त रही, कार की कीमतें घटाने से ऑटो शेयर्स में उछाल

प्रेषित समय :17:42:38 PM / Mon, Sep 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 सितंबर को सेंसेक्स 77 अंक चढ़कर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 32 अंक की बढ़त रही, ये 24,773 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी और 15 में गिरावट रही. टाटा मोटर्स और महिंद्रा के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. मारुति और अडाणी पोर्ट्स 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े. वहीं, ट्रेंट, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक में 4 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

निफ्टी के 50 में 26 शेयरों में तेजी और 24 में गिरावट रही. एनएसई के मेटल इंडेक्स में सबसे 3.30 प्रतिशत की तेजी रही. मेटल, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स चढ़े हैं. आईटी, एफएमसीजी और फार्मा में गिरावट रही.

स्पाइसजेट का शेयर 5 प्रतिशत तक गिरा

खराब तिमाही नतीजों के चलते एयरलाइन कैरियर स्पाइसजेट का शेयर 2.90 प्रतिशत ज्यादा गिरा. शुरुआती कारोबार में इसमें 5त्न तक की गिरावट थी. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी को 237 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में एयरलाइन को 159 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी को यह नुकसान एयरक्राफ्ट के मेंटेनेंस नहीं होने के चलते ग्राउंडेड होने, एयरोस्पेस प्रतिबंधों और कस्टमर्स की कमी के चलते हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-