एमपी: जबलपुर के सदर में कार में मिली सैन्य अधिकारी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

एमपी: जबलपुर के सदर में कार में मिली सैन्य अधिकारी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

प्रेषित समय :16:01:49 PM / Wed, Sep 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. सदर इंडियन कॉफ़ी हाउस के सामने पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. कार में शव होने की सूचना मिलते ही कैंट थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 11.30 सूचना मिली थी सदर मेन रोड में खड़ी एक कार में कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसी दौरान आर्मी हास्पिटल का स्टाफ एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गया था. मिलिट्री हास्पिटल के स्टाफ ने बताया कि कार में मौजूद व्यक्ति मेजर वी विजय कुमार हैए जो कि मिलिट्री हास्पिटल जबलपुर में पदस्थ हैं.

इस दौरान आर्मी खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर पहुंच गए थे. एमएच के स्टाफ ने तत्काल कार में मौजूद सैन्य अधिकारी को हास्पिटल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.हालांकि प्रारंभिक तौर पर यह कहा जा रहा है कार सवार हैं सैन्य अधिकारी को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसकी कार की ड्राइविंग सीट पर ही मौत हो गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-