स्वच्छ हवा में जबलपुर ने लहराया परचम, देश का दूसरा सबसे स्वच्छ वायु वाला शहर, दिल्ली में सम्मानित हुए महापौर.निगमायुक्त

स्वच्छ हवा में जबलपुर ने लहराया परचम, देश का दूसरा सबसे स्वच्छ वायु वाला शहर, दिल्ली में सम्मानित हुए महापौर. निगमायुक्त

प्रेषित समय :15:13:41 PM / Wed, Sep 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. स्वच्छता में पांचवें स्थान के बाद अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जबलपुर नगर निगम ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू व निगमायुक्त प्रीति यादव को सम्मानित किया. इस दौरान नगर निगम को 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार भेंट किया गया.

इस उपलब्धि को जबलपुर के सभी नागरिकों को समर्पित करते हुए महापौर अन्नू ने कहा कि जबलपुर अब देश के बेहतरीन शहरों में अपनी एक नई पहचान बना रहा है. उन्होंने बताया कि यह सम्मान नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखनेए ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने के प्रयासों का परिणाम है. शहर में सघन वृक्षारोपण, ग्रीन वॉल, पाथवे, धूल रहित सड़कों का निर्माण और डी-फॉगर मशीनों के उपयोग जैसे कई कदम उठाए गए हैं.

जिन्होंने स्वच्छ वायु के लक्ष्य को पाने में मदद की है. मंत्री भूपेंद्र यादव ने जबलपुर की इस सफलता की सराहना करते हुए इसे अन्य शहरों के लिए एक मिसाल बताया. उन्होंने कहा कि जबलपुर ने साबित कर दिया है कि जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. निगमायुक्त प्रीति यादव ने इस सफलता का श्रेय नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को भी दिया. उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में स्वच्छ वायु परियोजना के नोडल अधिकारी संभव अयाची और उनकी टीम भी मौजूद थी, जिनकी लगन से यह संभव हो पाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-