कोटा. ऑल इण्डिया रेलवेमेन पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडब्ल्यूएफ) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग आज बुधवार 10 सितम्बर को कार्यालय के बोर्ड रूम मे सम्पन्न हुई.
एआईआरपीडब्ल्यूएफ के मंडल सचिव डी के अरोड़ा व प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि चालू वर्ष 2025-26 की मेंबरशिप का लक्ष्य प्राप्त किये जाने पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा कोषाध्यक्ष अब्दुल रफीक की भूरी प्रशंसा करते हुए करतल ध्वनि के साथ हर्ष व्यक्त किया गया. इस अवसर पर अतिवृष्टि से कालकलवित हुये लोगों की आत्म शान्ति की प्रार्थना तथा प्रभावित लोगों के सुचारू जीवन, पुनर्वास सहित उनके सुखद भविष्य की कामना भी की गई.
आगामी रूपरेखा मे 14.09.25 को पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय मिशन में जिम्मेदारी निभाने हेतु संजय नगर मुक्ति धाम पर प्रात: 10 बजे सघन वृक्षारोपण तथा दिनांक 24.09.2025 को रेलवे पेंशनर्स एवं कार्यरत कर्मचारियों हेतु मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन रखा गया है. इस मेगा कैंप मे सभी तरह के रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स बुलाए जाएंगे तथा साथ ही आवश्यक जांचें भी करवाई जाएंगी.
एग्जीक्यूटिव मेंबर्स एम एस बग्गा, राजेश गौतम, अजय कपूर, पूनम रत्नानी, फिलिस रॉबर्ट, राजकुमार गुप्ता, अब्दुल रफीक आदि ने भी संस्थागत विचार रखते हुए ज्वलंत समस्याओं की और ध्यान आकर्षित किया जिसके शीघ्र निवारण की रूपरेखा भी तैयार की गई. कार्यक्रम का संचालन डी के अरोड़ा ने किया तथा सभा के अन्त में अध्यक्ष आर एन सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

