भारत पर फिच ने बदली अपनी रिपोर्ट, जीडीपी अनुमान 6.9 प्रतिशत तक बढ़ा, ट्रंप को मिला करारा जवाब

भारत पर फिच ने बदली अपनी रिपोर्ट, जीडीपी अनुमान 6.9 प्रतिशत तक बढ़ा, ट्रंप को मिला करारा जवाब

प्रेषित समय :13:17:33 PM / Thu, Sep 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर जो आशंकाएं जताई जा रही थीं, उन पर अब विराम लग गया है. फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह 6.5 प्रतिशत था. यह सुधार जून तिमाही में मजबूत वृद्धि और घरेलू मांग में तेजी को देखते हुए किया गया है. फिच ऐसा करने वाली पहली ग्लोबल एजेंसी बन गई है.

यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया और भारत को डेड इकॉनमी तक कह डाला. लेकिन भारत की तेज रफ्तार ने उनके दावों को गलत साबित कर दिया है.

पूरे वित्त वर्ष का अनुमान बढ़ा फिच ने 2025-26 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है. उनका मानना है कि घरेलू मांग, बढ़ती आय और निवेश से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा. फिच का अनुमान है कि साल के दूसरे हिस्से में ग्रोथ थोड़ी धीमी होगी, लेकिन 6 प्रतिशत से ऊपर बनी रहेगी. 2026-27 में यह 6.3 प्रतिशत और 2027-28 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है.

अच्छा मानसून और कम महंगाई

फिच ने कहा है कि बेहतर मानसून और भरे हुए अनाज भंडार से महंगाई पर काबू रहेगा. 2025 के अंत तक महंगाई दर 3.2 प्रतिशत और 2026 के अंत तक 4.1 प्रतिशत तक रह सकती है. एजेंसी का अनुमान है कि रिजर्व बैंक इस साल के अंत तक रेपो रेट में 0.25 प्रतिशतकी कटौती कर सकता है और 2026 तक इसे स्थिर रखेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-