वाशिंगटन. अमेरिका और चीन के बीच चल रही टेंशन नई नहीं है और न ही किसी से छिपी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद से दोनों देशों के बीच टेंशन और बढ़ गई है. अमेरिका और चीन के बीच चल रही इसी टेंशन के दौरान अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एक बड़ा फैसला लिया है. नासा के इस फैसले से चीन के उन नागरिकों को बड़ा झटका लगेगा जो नासा के स्पेस प्रोग्राम्स में काम करना चाहते हैं.
नासा में नहीं कर सकेंगे चाइनीज़ नागरिक काम
अमेरिका और चीन के बीच चल रही टेंशन को देखते हुए नासा ने अमेरिका में वीज़ा पर रह रहे चाइनीज़ नागरिकों को अपने स्पेस प्रोग्राम्स में काम करने से रोकने का फैसला लिया है. ऐसे में अब चीन के नागरिक नासा में काम नहीं कर पाएंगे. अमेरिकी सरकारी एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है. यह कदम ट्रंप प्रशासन में बढ़ती चीन विरोधी बयानबाजी के बीच उठाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




