जबलपुर. बरगी रोड पर आज गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गयाए जिसमें 60 से ज्यादा गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर हाईवे से कंटेनर को पकड़कर बरगी पुलिस ने कब्जे में लिया. हालांकि मौका मिलते ही ड्राइवर कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर ट्रक मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रीवा,कटनी, सतना की ओर से नागपुर की ओर बड़ी संख्या में गोवंश को भरकर ले जाया जाता है. दोपहर को जैसे ही बजरंग दल को पता चला कि एक बड़े कंटेनर में गोवंश ले जाए जा रहे हैं. कार्यकर्ता बरगी पुलिस के साथ तिनसी गांव के पास पहुंचे और कंटेनर को रोकने की कोशिश की. चालक ने सड़क किनारे वाहन को रोका और फरार हो गया.
पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया और दरवाजा खोला तो देखकर दंग रह गए. पुलिस ने कंटेनर का गेट खोला तो देखा कि क्रूरतापूर्वक गोवंश भरे हुए हैं. कुछ जिंदा थे तो कुछ मर गए थे. पुलिस ने पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाकर घायल गोवंशों का इलाज करवाया. कंटेनर में 11 गोवंश की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर के अनुसार ऑक्सीजन की कमी और खराब परिस्थितियों के कारण कई मवेशी मृत पाए गए. जबकि कुछ की हालत गंभीर थी.

