जबलपुर. शहर की जनता रोजाना नगर निगम प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है. ताजा मामला शारदा चौक स्थित सुलभ शौचालय के सामने का है, जहां तीन माह पहले नाली खोद दी गई थी, लेकिन आज तक उसे बनाया नहीं गया. नतीजा यह हुआ कि मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है और स्थानीय लोग व राहगीर आए दिन भारी परेशानी झेल रहे हैं.
गली और सड़क से गुजरना तो दूर, पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. आसपास के दुकानदारों का कहना है कि रोज़ाना ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत होती है, जिससे कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है. लोगों को गंदगी और कीचड़ के बीच से गुजरना पड़ता है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं, पानी भरने से पूरी जगह दलदल में बदल जाती है.
निवासियों का कहना है कि कई बार नगर निगम अधिकारियों को शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सवाल यह है कि आखिर क्यों महीनों तक एक छोटी-सी नाली अधूरी छोड़ दी जाती है? क्या नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को जनता की परेशानी दिखाई नहीं देती?
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस नाली को पूरा कर रास्ता चालू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जनता का गुस्सा इस बात पर भी है कि टैक्स समय पर वसूला जाता है, लेकिन बदले में सुविधा देने के नाम पर सिर्फ लापरवाही और टालमटोल किया जाता है.
शारदा चौक की यह तस्वीर जबलपुर शहर के उन हालात को सामने लाती है, जहां विकास कार्यों के नाम पर सड़कें खोद दी जाती हैं और महीनों तक अधूरी छोड़ दी जाती हैं. यह न सिर्फ प्रशासन की उदासीनता है, बल्कि आम नागरिकों की पीड़ा का मज़ाक भी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

