जबलपुर. सोमनाथ से चलकर जबलपुर आने वाली ट्रेन में आज बी-4 में उस समय हंगामा मच गया, जब एक साथ इस एसी-3 कोच से 16 चादर व 1 कंबल चोरी चला गया. जब जांच शुरू हुई तो सीट संख्या 44 पर यात्रा कर रही एक महिला के बैग से चादर व कंबल बरामद किया गया. कोच अटेेंडेंट ने जब इसकी सूचना जबलपुर में दी. इसके पहले ही महिला यात्री श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर चली गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस के बी-4 (एसी3) कोच में कोच अटेेंडेंट जबलपुर आने के पहले यात्रियों को दिये जाने वाले लिनेन (बेड रोल) को जमा कर रहे थे, तो उन्हें बी4 कोच में गिनती में 16 चादर व 1 कंबल कम मिले. जब यात्रियों से इस संबंध में जानकारी लेना शुरू किया गया तो संदेह की सुई 44 नंबर सीट पर अहमदाबाद से जबलपुर की यात्रा कर रही एक महिला यात्री पर टिकी, कोच अटेंडेंट व सहयात्रियों ने महिला से बैग खोलकर दिखाने को कहा. बमुश्किल महिला यात्री ने जब बैग खोला तो उसमें रेलवे के 11 सफेद चादर व 1 कंबल एक-एक कर निकलना शुरू हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

