सोमनाथ एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी सहित कई गाडिय़ों के समय में हुआ बदलाव, अब इन समय पर पहुंचेगी स्टेशन

सोमनाथ एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी सहित कई गाडिय़ों के समय में हुआ बदलाव, अब इन समय पर पहुंचेगी स्टेशन

प्रेषित समय :18:42:06 PM / Thu, Jul 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीय जरूरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निम्नलिखित यात्री गाडिय़ों के समय में संशोधन किया गया है.

इन गाडिय़ों में किया गया है बदलाव

1- गाड़ी संख्या 11601 बीना-कटनी मेमू एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से कटनी स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 11.50 बजे की जगह अब 12.00 बजे पहुंचेगी.
2- गाड़ी संख्या 11602 कटनी-बीना मेमू एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से कटनी स्टेशन पर पहले प्रस्थान समय 12.00 बजे की जगह अब 12.10 बजे रवाना होकर कटनी मुड़वारा 12.18 बजे एवं न्यू मझगवां फाटक 12.26 बजे पहुंचकर और बीना स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 18.40 बजे की जगह अब 19.05 बजे पहुंचेगी.
3- गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 11.40 बजे की जगह अब 11.45 बजे पहुंचेगी.
4- गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 20.00 बजे की जगह अब 20.35 बजे पहुंचेगी.
5- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से दमोह स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 22.45 बजे की जगह अब 23:00 बजे पहुंचेगी.
6- गाड़ी संख्या 122162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से भोपाल स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 10.35 बजे की जगह अब 10:45 बजे पहुंचेगी.
7- गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 08.07.2024 से अधारताल स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 10.50 बजे की जगह अब 11.00 बजे पहुंचेगी.
8- गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू एक्सप्रेस दिनांक 10.07.2024 से कटनी मुड़वारा स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 16.50 बजे की जगह अब 17.20 बजे पहुंचेगी.
9- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर दिनांक 08.07.2024 से दमोह स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 22.00 बजे की जगह अब 22.15 बजे पहुंचेगी.
10- गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.07.2024 से जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 13.20 बजे की जगह अब 14.10 बजे पहुंचेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई जा रही महिला यात्री सतना स्टेशन पर उतरी तो ट्रेन पर चढ़ नहीं सकी, रेलवे ने की मदद, पूरी कराई यात्रा

WCREU के नेतृत्व में ट्रेकमेन्टेनर्स का मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय कोटा पर विशाल विरोध प्रदर्शन 3 जुलाई को, यह है मांग

रेलवे का नया टाइम टेबल अब 1 जनवरी 2025 से होगा लागू, बोर्ड ने महाप्रबंधकों को जारी किया सर्कुलर

चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, रेलवे ट्रैक टूटने से 2 एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट

बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज, छा गई विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी

कोटा में आल इंडिया रेलवे वेलफेयर फेडरेशन की वर्किंग कमेटी की बैठक में अनेक निर्णय