चेरीताल लीलाधर शासकीय कन्या स्कूल के नए भवन में मुस्कान और उम्मीद के साथ शुरू होगा बेटियों का सुनहरा भविष्य

चेरीताल लीलाधर शासकीय कन्या स्कूल के नए भवन में मुस्कान और उम्मीद के साथ शुरू होगा बेटियों का सुनहरा भविष्य

प्रेषित समय :20:00:11 PM / Fri, Sep 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत चेरीताल वार्ड स्थित 3 करोड़ रूपये की लागत से प्राईवेट स्कूल की तर्ज पर बना चेरीताल लीलाधर शासकीय कन्या शाला स्कूल का लोकार्पण समारोह के दौरान वहॉं की 600 छात्राओं के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी उसमें से कईयों के ऑंखों में खुशी के ऑंसू भी छलक उठे. परमपूज्य संत श्री नरसिंह दास दी महाराज, वासुदेव शास्त्री जी महाराज, की गरीमामयी उपस्थिति एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मुख्य आतिथ्य, उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय की अध्यक्षता एवं महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, अखिलेश जैन, एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, डॉं. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू एवं वार्ड पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर के द्वारा लोकार्पण किया गया. इस उपलब्धि के अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश जैन, पंकज दुबे, श्याम साहनी पार्षद श्रीमती सोनिया रंजीत सिंह, श्रीमती रेणु कोरी, श्रीमती अर्चना सिसोदिया, श्रीमती कविता रैकवार, सुश्री कृष्णा चौधरी, अतुल जैन दानी, हर्षित यादव, श्रीमती अंजना अग्रहरि, श्रीमती वर्षा मनोज सेन, श्रीमती मोनिका पुष्पेन्द्र सिंह, श्याम साहनी, शरद काबरा, प्रहलाद अग्रवाल, डॉ के सी देवानी, डॉ रमेश असावा, रवि बाजपेई, चैतन्य भट्ट, नीलेश रावल, संदीप जैन गुड्डा, सुधांशु गुप्ता, पंकज दुबे, नरेंद्र साहू, राजेन्द्र व्यौहार, रमेश रैकवार, नवीन रिछारिया, नरेंद्र खरे, आशीष चौधरी, शैलेश पटेल, माया गुजराती, अजय पटेल, आलोक चनपुरिया, अशोक चौधरी, अंबर दुबे, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, निशांत गुलाबवानी, लाला जायसवाल, सौरभ अग्रहरि, शंकर नेता, काशी चौधरी, किशोर बर्मन, कल्पना तिवारी, सुधा तिवारी, प्रार्थना यादव, सुधा ठाकुर, रीता खरे, अनीता गुप्ता, ज्योति अहिरवार, सुहागा चौधरी, संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती, उपयंत्री खुशबू पटैल, के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब प्राईवेट स्कूलों में जैसी पढ़ाई होती है और वहॉं जो सुविधाएॅं मिलती है, उससे बेहतर सुविधाएॅं शासकीय लीलाधर कन्या शाला में छात्राओं को मिलेगी. क्षेत्रीय विधायक डॉं. अभिलाष पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा 3 करोड़ रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्कूल का निर्माण कराया गया है, इसके लिए महापौर सहित नगर निगम को ढेरसारी शुभकामनाएॅं बधाई. उन्होंने कहा कि अब लीलाधर शासकीय कन्या शाला स्कूल की बेटियॉं भी अच्छे माहोल में सुविधा के साथ अध्ययन कर सकेंगी. विधायक डॉं. पाण्डेय ने बताया कि नवनिर्मित स्कूल में 15 क्लास रूम, 4 गर्ल्स एवं वॉय टॉयलेट, 3 स्टोर रूम, वाइस प्रिंसिपल रूम, किचिन, स्टॉफ रूम, स्पोर्ट रूम, पेन्ट्री, वेटिंग एरिया, लाईब्रेरी, 6 स्टेयर्स एवं 4 लैब का निर्माण कराया गया है. इस अवसर पर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्रीमती प्रतिभा विध्येश भावकर ने भी स्वागत उद्बोधन दिया और लोकार्पण के मौके पर पधारे सभी सम्माननीय गणमान्यजनों और अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-