एनजीओ और वेटनरी कॉलेज के सहयोग से जबलपुर में स्ट्रीट डॉग प्रबंधन का नया अध्याय

एनजीओ और वेटनरी कॉलेज के सहयोग से जबलपुर में स्ट्रीट डॉग प्रबंधन का नया अध्याय

प्रेषित समय :19:56:26 PM / Fri, Sep 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. स्ट्रीट डॉग से हो रही लोगों को परेशानियों और श्वानों के प्रति सुनी जा रही क्रूरताओं के समाधान के लिए आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नागरिक उपभोक्ता मंच एवं पशुप्रेम स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मैराथन बैठक की. महापौर ने मैराथन बैठक के दौरान नागरिकों को श्वानों से हो रही परेशानियों और श्वानों के प्रति क्रूरता से मुक्ति दिलाने वार्ड स्तर पर समितियॉं बनाने के संबंध में निर्णय लिया और यह भी कहा कि वार्ड स्तर पर गठित सभी समितियों का विधिवत संचालन केन्द्रीय कार्यालय में गठित 21 सदस्यीय समिति के सदस्यों के द्वारा किया जायेगा. बैठक में महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के कानून एवं माननीय सर्वोच्य न्यायालय के द्वारा पारित आदेश के तहत् आज उनके द्वारा एन.जी.ओ. के साथ बैठक की गई और सभी एन.जी.ओ. के प्रतिनिधियों से समाधान के लिए महात्वपूर्ण सुझाव लिये गए.

महापौर ने बैठक के दौरान बताया कि नगर निगम को स्ट्रीट डॉग का बधियाकरण करने तथा टीकाकरण करने के लिए अधिकार प्रावधानित है. उन अधिकारों में यह भी प्रावधान किया गया है कि जिन गलियों से श्वानों को बधियाकरण के लिए या टीकाकरण के लिए उठाया जायेगा, उपचार होने के उपरांत उन्हीं गलियों में उन्हे छोड़ा भी जायेगा.

नागरिक उपभोक्ता मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉं. पी.जी. नाज पाण्डेय ने सर्वप्रथम बैठक के दौरान स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में देश में दूसरे स्थान प्राप्त होने की उपलब्धि पर महापौर को बधाई दी. डॉं. पी.जी. नाज पाण्डेय के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी महापौर को उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी. डॉं. पी.जी. नाज पाण्डेय ने कहा कि महापौर के नेतृत्व मे ंएन.जी.ओ. एवं वेटनरी कॉलेज के चिकित्सकों के सहयोग से नागरिकों की श्वानों से सुरक्षा और श्वानों को क्रूरता से मुक्ति दिलाने समाधान निकाला जायेगा और जबलपुर देश में एक बेहतरीन आदर्श मॉडल पेश करेगा जिसका दूसरे शहर के लोग भी अनुसरण करेगें.

मैराथन बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने भी विचार व्यक्त किये और स्ट्रीट डॉग प्रेमियों के साथ बैठक करने की पहल करने तथा समाधान निकालने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए महापौर श्री अन्नू को साधूवाद दिया तथा उनकी सराहना की. इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, वेटनरी कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकगण के साथ स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, सहायक विधि अधिकारी राजीव अनभोरे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र राज, अर्जुन यादव, संतोष गौर के साथ-साथ सैंकड़ों की संख्या में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-