एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ 50 करोड रुपए का मादक पदार्थ जप्त, मोस्ट वांटेड तस्कर गिरफ्तार

एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ 50 करोड रुपए का मादक पदार्थ जप्त, मोस्ट वांटेड तस्कर गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:06:56 PM / Fri, Sep 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ठाकुर कुमार सालवी

चित्तौड़गढ़-  नशाखोरी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने प्रतापगढ़ जिले में स्थानीय पुलिस और डीएसटी के साथ संयुक्त कार्रवाई कर एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. टीम ने मौके से 17.4 किलो एमडी ड्रग्स पाउडर और 70 किलो से अधिक केमिकल बरामद किया. इस मामले में 25 हजार रुपये के इनामी मोस्टवांटेड तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से एजीटीएफ की पूछताछ जारी है.

कैसे हुई कार्रवाई

सूत्रों से एजीटीएफ को मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी बड़ी जानकारी मिली थी. इसके बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन, डीआईजी दीपक भार्गव, एसएसपी आशाराम चौधरी और सिद्धांत शर्मा की निगरानी में तथा प्रतापगढ़ एसपी बी. आदित्य के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. सूचना के आधार पर पीपलखूंट थाना क्षेत्र में छापा मारा गया. जांच के दौरान पता चला कि यहां अवैध रूप से एमडी ड्रग्स फैक्ट्री चल रही थी.

बरामदगी और कीमत

छापे में 17.4 किलो एमडी ड्रग्स पाउडर और 70 किलो से अधिक केमिकल बरामद किए गए, जिनका उपयोग ड्रग्स बनाने में होना था. जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इनका रहा योगदान

इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की अहम भूमिका रही. इसके अलावा प्रतापगढ़ डीएसटी की टीम ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-