MP: जबलपुर में BSNL के भवन के मलबे में एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका

MP: जबलपुर में BSNL के भवन के मलबे में एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका

प्रेषित समय :16:11:42 PM / Sat, Sep 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पीएनटी कॉलोनी में स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की पुरानी इमारत के मलबे में एक व्यक्ति के और दबे होने की आशंका है. जिसे देखते हुए एनडीआरएफ, नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने आज सुबह 8 बजे से फिर सर्चिंग शुरू की है. जेसीबी से इमारत का मलवा हटाया जा रहा है.

बताया जाता है कि बीती भवन भरभराकर गिर गया था. एक व्यक्ति को घटना के तुरंत बाद निकाल लिया गया था, जिसका विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शी व आईटीआई माढ़ोताल के निवासी देवेंद्र रैकवार ने बताया कि वह घूमने के लिए इमारत के अंदर गए थे, तभी वह अचानक गिर गई. उन्होंने कहा कि मैं अकेला ही अंदर गया था, लेकिन मुझे आशंका है कि मेरे अलावा भी कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं. अन्य लोगों ने भी ऐसी ही बात की. जिसे देखते हुए आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. हालांकि सात घंटे के रेस्क्यू में अभी तक एनडीआरएफ की टीम को कोई नहीं मिला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-