दस लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव झारखंड के मनातू में पुलिस एनकाउंटर में ढेर

दस लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव झारखंड के मनातू में पुलिस एनकाउंटर में ढेर

प्रेषित समय :19:57:45 PM / Sun, Sep 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

आज झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची से करीब ढाई सौ किलोमीटर की दूरी पर पलामू जिले के मनातू प्रखंड के तरहसी सीमावर्ती के काश के जंगल में अहले सुबह करीब सात बजे सुरक्षाबलों के जवानों के साथ नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान टीएसपीसी का कुख्यात उग्रवादी मुखदेव यादव मारा गया.  इस संबंध में पलामू पुलिस ने बताया कि उसपर दस लाख रुपए का इनाम घोषित था.  इस बीच पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एनकाउंटर में मुखदेव यादव का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है,  अभी लेकिन अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है.गौरतलब हो कि  तीन सितंबर की रात को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये थे.

जिसके बाद से पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी.इसी दौरान  आज रविवार  को अहले सुबह पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी.मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक इंसास राइफल भी बरामद किया गया है. झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर सामने आया है. इस एनकाउंटर में जवानों दस लाख के इनामी नक्सली और टीएसपीसी सदस्य मुखदेव यादव को मार गिराया है.इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से इंसास राइफल भी बरामद की है.  इस संबंध पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखदेव यादव एक कुख्यात नक्सली था, जिसके ऊपर 26 मामले दर्ज हैं.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह एंटी-नक्सल अभियान के दौरान कोबरा, झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही थी. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के पास से एक इंसास  राइफल बरामद की गई है.  वहीं पुलिस इस इलाके की छानबीन कर रही है.आपको मालूम हो कि जिस दिन पुलिस के साथ तीन सितंबर को मुठभेड़ हुई थी. उस दिन शशिकांत गंझू के दस्ते में मुखदेव यादव भी शामिल था.पिछले दिनों हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दस लाख रुपए के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को लेकर बड़ा सर्च अभियान शुरू किया है.इस अभियान में कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल को संयुक्त रूप से लगाया गया था.

इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई.इस संबंध में पलामू के वरीय पुलिस ने बताया कि मनातू और तरहसी सीमावर्ती काश जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का जोनल कमांडर और टॉप नक्सली मुखदेव यादव मारा गया. मुखदेव यादव पर झारखंड और बिहार में 26 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप था. पुलिस वरीय अधिक्षक ने बताया कि वह सुखदेव गंझू के लिए निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों,तेंदु पता के ठेकेदारों सहित अन्य लोगों से लेवी वसूली का कार्य करता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-