मुंबई में भारी बारिश से फिर बढ़ी लोगों की परेशानी, कई इलाकों में जलभराव, मोनोरेल बीच रास्ते रुकी

मुंबई में भारी बारिश से फिर बढ़ी लोगों की परेशानी, कई इलाकों में जलभराव, मोनोरेल बीच रास्ते रुकी

प्रेषित समय :13:18:32 PM / Mon, Sep 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. मुंबई में भारी बारिश के बीच मोनो रेल अचानक रुक गई. तकनीकी खराबी की वजह से मोनो रेल रास्ते में ही एंटॉप हिल के पास रुकी. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार मोनोरेल में सवार सभी 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी को भी चोट नहीं आई है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोनोरेल में तकनीकी खराबी के कारण वह रुक गई. फायर ऑफिसर वी.एन. सांगले ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी 17 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद अब मोनोरेल को कपलिंग (जोडऩे) के बाद बाहर निकाला जाएगा.

बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश एक बार फिर मुसीबत बन गई है. देर रात से ही राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच, मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया. सोमवार सुबह किंग्स सर्कल इलाके में सड़कें नहर बनी नजर आईं. सोमवार की सुबह मुंबईकरों की नींद बारिश के बीच खुली. शहर और उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव के कारण दफ्तरों के व्यस्त समय में यातायात धीमा रहा. रत भर और सुबह हुई भारी बारिश के बाद मध्य रेलवे मार्ग पर कुर्ला स्टेशन और पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर बांद्रा स्टेशन पर पटरियों पर पानी जमा हो गया. लोकल ट्रेनें कुछ देरी से चल रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-