शहडोल रेलवे यार्ड में पेड़ से लटकी मिला लाश, गार्ड ने दी जानकारी, जीआरपी बोली- हत्या की आशंका

शहडोल रेलवे यार्ड में पेड़ से लटकी मिला लाश, गार्ड ने दी जानकारी, जीआरपी बोली- हत्या की आशंका

प्रेषित समय :14:26:14 PM / Mon, Sep 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला. ट्रेन के गार्ड ने सबसे पहले शव को देखा और स्टेशन मास्टर को सूचित किया. स्टेशन मास्टर ने तुरंत जीआरपी पुलिस को खबर दी.

जीआरपी थाना प्रभारी आरएम झरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले में एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

रेलवे पुलिस का मानना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे यार्ड एक सुनसान इलाका है. रात के समय यहां असामाजिक तत्व जमा होते हैं और नशा करते हैं. उनका कहना है कि नशे की हालत में विवाद के बाद युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया हो सकता है. जीआरपी पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि सबसे पहले मृतक की पहचान की जाएगी. पहचान होने के बाद ही आगे की जांच में तेजी आ सकेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-