एमपी: सागर लोकायुक्त की दमोह में कार्रवाई, सरपंच से रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा

एमपी: सागर लोकायुक्त की दमोह में कार्रवाई, सरपंच से रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा

प्रेषित समय :19:15:09 PM / Tue, Sep 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सब इंजीनियर को एक सरपंच सेे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. खास बात यह है कि रिश्वत लेते समय आरोपी हाफ पेंट पहने था और उसी की जेब में राशि रखा था.

सागर लोकायुक्त की टीम ने आज 15 सितम्बर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर राजन सिंह को 20,000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. सब इंजीनियर राजन सिंह ने ग्राम पंचायत बारामासा की सरपंच लीला गौंड से निर्माण कार्यों के मूल्यांकन के बदले 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 20 हजार एक महीने पहले ले चुका था. जिसके बाद सरपंच ने लोकायुक्त सागर कार्यालय में रिश्वतखोर सब इंजीनियर की शिकायत की थी.

हाफ पेंट में पकड़ा गया

शिकायतकर्ता ग्राम पंचायत बारामासा की सरपंच लीला गौंड ने 16 सितंबर को ही सागर लोकायुक्त कार्यालय में सब इंजीनियर राजन सिंह के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की जिस पर तुरंत लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की. लोकायुक्त टीम ने रिश्वत के 20 हजार रुपए देने के लिए शिकायतकर्ता सरपंच लीला गौंड को सब इंजीनियर के पास भेजा. सब इंजीनियर राजन सिंह ने रिश्वत के रुपये देने के लिए सरपंच लीला गौंड को अपने सुरेखा कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास पर बुलाया और वहां पर जैसे ही उसने रिश्वत के रुपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया. सब इंजीनियर को हाफ पेंट में रिश्वत लेते पकड़ा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-