एमपी के सतना में 500 रुपए की रिश्वत लेते तहसीली का बाबू रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई

एमपी के सतना में 500 रुपए की रिश्वत लेते तहसीली का बाबू रंगे हाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई

प्रेषित समय :17:59:43 PM / Tue, Sep 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील से सामने आया है. यहां पर बाबू के द्वारा फरियादी के भाई से हर पेशी पर रिश्वत ली जाती थी. आरोपी ने मात्र 500 रुपए में अपनी नौकरी दांव पर लगा ली. उसे लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायतकर्ता रामकृष्ण प्रजापति ने बताया कि उसके भाई शिवाकान्त प्रजापति के विरुद्ध थाना रामपुर बघेलान में जुलाई महीने में 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई हुई थी. जिसकी पेशी रामपुर बाघेलान तहसील में होती थी. यहां पर बाबू उपेन्द्र पांडे द्वारा हर पेशी पर 500 रुपए की रिश्वत ली जाती थी. पिछली तीन पेशी में बाबू के द्वारा 1500 रुपए लिए गए थे. इस बार पेशी खत्म करने के लिए फिर से 500 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी.

रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया

फरियादी राम कृष्ण प्रजापति ने रीवा लोकायुक्त में 15 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद लोकायुक्त ने सत्यापन कराकर मंगलवार को 15 सितम्बर कार्रवाई की गई. जिसमें शिकायतकर्ता से 500 रुपए लेते बाबू उपेंद्र पांडे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-