मावजी महाराज.... गुजरात नो डंको वाजे, दिल्ली में दीवो लागे महाराज!

मावजी महाराज.... गुजरात नो डंको वाजे, दिल्ली में दीवो लागे महाराज!

प्रेषित समय :17:25:51 PM / Wed, Sep 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. औदीच्यधाम बेणेश्वर के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता मावजी महाराज ने तीन सौ वर्ष पहले ही लिख दिया था कि गुजरात का डंका बजेगा और गुजराती नेता देश का नेतृत्व करेगा. प्रधानमंत्री बनने से पहले बेणेश्वर में अच्युतानंद महाराज ने नरेंद्र मोदी कों यह भविष्यवाणी पढ़ कर सुनाई थी, जिसका उल्लेख स्वयं नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में किया था- मावजी महाराज की तपोभूमि के दर्शन करके आया हूं, मावजी महाराज ने लिखा है- गुजरात नो डंको वाजे, दिल्ली में दीवो लागे महाराज!

उधर, नरेंद्र मोदी की प्रचलित कुंडली के आधार पर देश के प्रमुख ज्योतिर्विद प्रदीप द्विवेदी ने 30 जुलाई 2017 को छपी अपनी भविष्यवाणी- सियासत के सितारे, में कहा था कि- सन् 2023 तक नरेन्द्र मोदी को केन्द्र की गद्दी से उतारना आसान नहीं है.

अगर सितारों की समीकरणों पर भरोसा करें तो सन् 2023 तक पीएम नरेंद्र मोदी को केन्द्र की गद्दी से उतारना आसान नहीं है, हां! यह सारा समय परेशानियों से भरा रह सकता है और कई साथी-समर्थक दूर भी हो सकते हैं, खासकर... नवंबर 2017 से, वैसे नरेंद्र मोदी के सितारे बुलंद हैं और वे इस दौरान विदेशों में लोकप्रियता का परचम लहराएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी को राजनीतिक संतुलन बनाने में गजब की महारत हासिल है और दशमेश चन्द्र की दशा ने उन्हें दिल्ली की गद्दी तक पहुंचाया है, नवंबर 2017 के बाद साथी-समर्थकों की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष नाराजगी उनके हित में नहीं है, लेकिन... सन् 2019 के उत्तरार्ध से स्थिति में सुधार संभव है.

याद रहे, वर्ष 2023 से पहले के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एकल बहुमत मिला था, लेकिन इसके बाद हुए पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को एकल बहुमत नहीं मिला है.

आनेवाले वर्षों के बारे प्रदीप द्विवेदी का कहना है कि- 2025 नरेंद्र मोदी के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह समय पार कर गए तो 2026-27 में राहत मिल सकती है, हालांकि.... अब उन्हें, सेहत और थकान पर भी फोकस करना होगा, वरना माइग्रेन, एपोप्लेक्सी जैसी परेशानियां उभर सकती हैं, 2028 से नरेंद्र मोदी कानूनी कार्रवाई में उलझ सकते हैं!

https://www.instagram.com/reel/DOqylZmk4BO/?igsh=MTJhM2FjaWQwOGd0ZQ==

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-