प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर जबलपुर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छोत्सव का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर जबलपुर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छोत्सव का शुभारंभ

प्रेषित समय :21:52:56 PM / Wed, Sep 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छोत्सव का शुभारंभ किया गया. अभियान के पहले दिन शहर के सभी संभागों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभ किए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य शहर के विभिन्न वार्डों और संभागों में जनजागरूकता फैलाना है. इस अवसर पर नागरिकों को स्वच्छता श्रमदान में शामिल कर स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया.

मुख्य कार्यक्रम सुभाषचन्द्र बोस कल्चरल सेंटर, घंटाघर में आयोजित हुआ, जिसमें महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे, महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, वरिष्ठ पदाधिकारी पंकज दुबे और पार्षदगण उपस्थित रहे. यहां श्रमदान के साथ-साथ स्वच्छता मेले का भी आयोजन किया गया.

इसी क्रम में संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत गुलौआ तालाब क्षेत्र में महापौर और पार्षदगण, संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत भटौली कुंड में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी और निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, संभाग क्रमांक 13 के अंतर्गत मदन महल रेलवे स्टेशन के पास विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे, संभाग क्रमांक 7 में अधारताल मंदिर पर महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर तथा संभाग क्रमांक 12 में दुर्गा मंदिर भरतीपुर पर एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर की उपस्थिति में श्रमदान किया गया.

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता लक्षित इकाइयों के रूपांतरण का कार्य भी प्रारंभ किया गया, जिन्हें 2 अक्टूबर तक आम नागरिकों के उपयोग हेतु सौंपने का लक्ष्य रखा गया है. अंत में सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-