जयपुर. विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर के तत्वावधान में फॉरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की रचनात्मक क्रियाशीलता एवं विषय आधारित प्रतियोगिता मिस्ट्री - 3, 2025 शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई. इस आयोजन में देश भर के फॉरेंसिक साइंस में अध्ययनरत छात्र भाग ले रहे हैं.
पहले दिन आयोजित फॉरेंसिक आई क्यू में एनएसआईटी अहमदाबाद के छात्र लय द्विवेदी, पल व्यास, प्रमोदिका भाटी, वंशिका दीपक, अमतुसजरा खंडवावाला और गौरव आचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनलिस्ट थर्ड राउंड में अपनी जगह बनाई. प्रतियोगिता के पहले राउंड में विद्यार्थियों को फॉरेंसिक साइंस से संबंधित प्रश्नों का तेजी और सटीक उत्तर देने की चुनौती दी गई. दूसरे राउंड में छात्रों को तेज याददाश्त के आधार पर अपराध एवं फॉरेंसिक से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्तित्व की पहचान करनी थी. तीसरे राउंड क्लू इट ऑर लॉस इट में सबूत की तस्वीर दिखाकर उसकी पहचान करवाई गई, जिसमें अवलोकन शक्ति और व्यवहारिक ज्ञान की परीक्षा ली गई.
एनएसआईटी के विद्यार्थियों ने एल्यूमिनेट टू सरवाइव प्रतियोगिता में भी भाग लिया. दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्पिरिट ऑफ इन्वेस्टिगेशन के तहत ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रायंफ यानी संकेत, जांच और संतुष्टि के विषय केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें लैबवार, एल्यूमिनेट टू सरवाइव, फॉरेंसिक आईक्यू, सत्यमेव जयते द फॉरेंसिक ड्रामा, फॉरेंसिक रनवे, फॉरेंसिक ऑन स्क्रीन जैसे विभिन्न आयोजन शामिल हैं.
19 सितंबर को वर्कशॉप, लैबवार, एल्यूमिनेट टू सरवाइव और फॉरेंसिक ऑन स्क्रीन जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं, जबकि 20 सितंबर को विशिष्ट वक्ताओं का मार्गदर्शन, फॉरेंसिक आईक्यू फाइनल रिले, फॉरेंसिक ड्रामा और फॉरेंसिक रनवे के आयोजन होंगे. प्रत्येक आयोजन में सहभागी महाविद्यालय से न्यूनतम पाँच विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिनमें कम से कम एक महिला और एक पुरुष तथा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी शामिल हैं.
लैबवार में क्राइम सीन स्केच रिले, फॉरेंसिक मेमोरी रिकॉल और फॉरेंसिक एटलस जैसे आयोजन हुए. एल्यूमिनेट टू सरवाइव में एविडेंस सॉर्टिंग ब्लिट्ज, स्पॉट द सीन और रिकंस्ट्रक्ट एंड रिवील जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य आयोजित किए गए. फॉरेंसिक आईक्यू में रैपिड फायर, हु एम आई और क्लू इट ऑर लॉस इट राउंड शामिल थे.
फॉरेंसिक ऑन स्क्रीन में मिस्ट्री रिवाइंड, मिस्ट्री इन मोशन और सत्यमेव जयते द फॉरेंसिक ड्रामा की थीम आधारित प्रस्तुतियां हुईं. फॉरेंसिक रनवे में एवरीथिंग फॉरेंसि, एक्सप्रेस एक्सप्रेस क्रिएटिविटी और आईकॉनिक फॉरेंसिक पर्सनालिटी जैसे विषय पर प्रदर्शन हुआ. अंतिम रनवे में सिलेक्टेड ओवरऑल विनर की घोषणा की जाएगी.
इस आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने संरक्षक एवं मार्गदर्शक मंडल का गठन किया, जिसमें देश के प्रख्यात विद्वान और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मार्गदर्शक शामिल हैं. चेयरपर्सन में प्रोफेसर डॉ. कैलाश अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. एस.एस. डागा, प्रोफेसर डॉ. जी.के. माथुर और प्रोफेसर डॉ. मृदुला पुरोहित शामिल हैं. समन्वयक प्रोफेसर डॉ. अहमद, सह समन्वय मिस पूजा रावत, फैकल्टी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री मिस गरीमा और मिस श्रेया घोष हैं. फैकल्टी कोऑर्डिनेटर में मिस सहर जेहरा नकवी, मिस अनु होडा, मिस अरमान एच. खान, डॉ. श्रेयवीर सिंह चौहान, प्रदीप्ता नास्कर, डॉ. अमोल पुरोहित, मिस नीतू राठोर, मिस दिव्यांशी जोशी और मोहित जांगिड़ शामिल हैं.
प्रतिभागियों ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के माध्यम से फॉरेंसिक साइंस में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नवाचारों और व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी मिलेगी और उन्हें फॉरेंसिक अनुसंधान, विश्लेषण और प्रयोगात्मक कौशल को विकसित करने का अवसर मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

