जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जहरखुरानी, चना खााते ही साला-जीजा, हुए बेहोश, कटनी से यात्रा कर रहे थे

जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जहरखुरानी, चना खााते ही साला-जीजा, हुए बेहोश, कटनी से यात्रा कर रहे थे

प्रेषित समय :16:58:59 PM / Sat, Sep 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भवनाथपुर (गढवा). शक्तिपुंज एक्सप्रेस (जबलपुर-हावड़ा मार्ग) में दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. इस वारदात में ससुराल आने जा रहे जीजा और साला बेहोश हो गए. जिनसे गिरोह के सदस्यों ने दो मोबाइल फोन तथा नौ हजार रुपये नगद लूट लिए.

गनीमत रही कि उनके साथ एक महिला रिश्तेदार भी थी, जिसने समय रहते उन्हें ढूंढकर स्वजनों को सूचना दी. दोनों को बेहोशी की हालत में भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है.

नशाखुरानी गिरोह के शिकार बने दोनों के रिश्तेदार, भवनाथपुर के सरैया गांव निवासी लालो साह ने बताया कि उनका दामाद जितेंद्र साह (निवासी कटनी, मध्यप्रदेश) अपनी पत्नी को लाने साला राम प्रसाद साह के साथ जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस में सवार हुआ था.

साथ में गांव की ही एक महिला भी आ रही थी. यात्रा के दौरान ट्रेन में चना बेचने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें चना में नशीला पदार्थ खिलाया और फिर सीट खाली दिखाने के बहाने दूसरे बोगी में ले गया. कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए.

सुबह महिला रिश्तेदार ने काफी खोजबीन के बाद दोनों को बेसुध हालत में पाया. इसके बाद स्वजनों को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्वजन तत्काल श्री बंशीधर नगर पहुंचे और निजी वाहन से दोनों को भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-