एमपी : अनूपपुर में मालगाड़ी का 2 डिब्बा पलटा, 4 पटरी से उतरा, कोयला लोडिंग के लिए जाते समय घटना

एमपी : अनूपपुर में मालगाड़ी का 2 डिब्बा पलटा, 4 पटरी से उतरा, कोयला लोडिंग के लिए जाते समय घटना

प्रेषित समय :14:37:49 PM / Sun, Sep 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनूपपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए. इसके साथ ही चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे शहडोल रेल लाइन पर यातायात बाधित रहा

घटना के समय मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए गोविंदा सीडिंग की ओर जा रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. रेलवे विभाग की टीम पटरी पर डिब्बों को वापस चढ़ाने और रेल यातायात को सुचारू करने में जुट गई है.

रेल प्रशासन की ओर से हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहा. रेलवे विभाग की टीम की ओर से सुधार कार्य किया जा रहा है ताकि ट्रेनों का आवाजाही जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-