एमपी के जबलपुर, कटनी सहित 4 जिलों में जीएसटी चोरी का खुलासा, 45 लाख रुपए की पेनाल्टी, बिना बिल के माल ढुलाई पर कार्रवाई

एमपी के जबलपुर, कटनी सहित 4 जिलों में जीएसटी चोरी का खुलासा

प्रेषित समय :16:28:27 PM / Sun, Sep 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर, कटनी. जबलपुर, कटनी सहित आसपास के जिलों में जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है. स्टेट जीएसटी टीम ने बिना बिल और बिल्टी के चल रहे कपड़े, परचून, इलेक्ट्रॉनिक सामान और पान मसाले के कारोबार पर कार्रवाई की. टीम ने ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों से 45 लाख रुपए की पेनाल्टी वसूली.

स्टेट जीएसटी की टीम ने कटनी में नंद ट्रांसपोर्ट, मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट और अनिल कुशवाहा के 4 ट्रकों को जब्त किया. दो हफ्ते की जांच में पता चला कि व्यापारी बिना वैध बिल या बिल्टी के सामान भेज रहे थे. जनता से जीएसटी वसूलने वाले कई व्यापारी सरकार से टैक्स की चोरी कर रहे थे. एसटीओ चंद्रकुंवर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने कटनी, जबलपुर, मंडला और नरसिंहपुर में वाहनों की जांच की. दो दिन में 45 गाडिय़ों की जांच हुई.

इनमें से 14 गाडिय़ों में गड़बड़ी मिली. इन गाडिय़ों में कपड़े, कंबल, सौंदर्य प्रसाधन और परचून का सामान था. हर कार्टन को खोलकर बिलों से मिलान किया गया. जीएसटी टीम के अनुसार यह एक अभियान में वसूली गई अब तक की सबसे बड़ी पेनाल्टी है. बिना बिल के सामान ले जा रहे ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों पर यह कार्रवाई की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-