जबलपुर. जबलपुर के पाटन स्थित ग्राम धनेटा में रघुवीर सिंह नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. शव दुकान के बाहर खून से सना मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने आज दोपहर जब लाश देखी तो थाने को सूचना दी. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम धनेटा पाटन निवासी रघुवीरसिंह उम्र 57 वर्ष बीती रात 11 बजे खाना खाकर अपने बेटे की मोबाइल शॉप पर पहुंचे. व रोज की तरह बरामदे में लगे पलंग पर सो गए. देर रात अज्ञात तत्वों ने धारदार हथियारों से हमला कर रघुवीरसिंह की हत्या कर दी. आज सुबह दुकान खुली नहीं, दोपहर के वक्त कुछ लोगों ने रघुवीर सिंह को खून ेसे लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, रघुवीरसिंह की हत्या की खबर गांव में आग की तरफ फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह चर्चाएं व्याप्त रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो रघुवीरसिंह के सिर, चेहरे, सीने, हाथ व पैर में गंभीर चोटों के निशान थे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच शुरु कर दी है. वही पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक के दो बेटे हैं, बड़े बेटे के लिए रघुवीर सिंह ने मेन रोड पर सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए मोबाइल शॉप खुलवा दी थी. जिसमें पिता-पुत्र साथ में बैठा करते थे. बेटे तेज सिंह ने बताया कि रोज की तरह रात को खाना खाने के बाद मेन रोड स्थित दुकान पहुंचे. सुबह पिता रघुवीर सिंह ही दुकान खोलते थे. आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि तुम्हारी दुकान अभी तक खुली नहीं है और पिता भी दुकान किनारे वाली गली में मृत पड़े हुए हैं. तेज सिंह ने बताया कि पिता रघुवीर सिंह पहले कृषि का काम किया करते थे, कुछ दिनों पहले मोबाइल की दुकान खोली तो फिर साथ में बैठना शुरू कर दिए. अधिकतर समय दुकान या फिर गांव में ही बिताते थे. परिजनों का कहना है कि उनका कभी किसी से विवाद भी नहीं हुआ है. इसलिए कोई उनकी हत्या भी कर सकता हैए इस पर विश्वास नहीं हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

