जबलपुर. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री राकेश सहरावत ने सांसद श्री आशीष दुबे से भेंट कर उन्हें प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के क्रियान्वयन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.
भेंट के दौरान सांसद ने क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी विचार-विमर्श किया और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सशक्त प्रयास किए जाने पर जोर दिया.
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री सहरावत ने सांसद को योजना के लाभों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के स्तर पर कई विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें विभिन्न संस्थानों और नियोक्ताओं के साथ बैठकों का आयोजन, कार्यशालाओं और वेबिनार के माध्यम से उन्हें रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है. साथ ही, रोजगार सृजन पर भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों की जानकारी भी साझा की जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त प्रयासों के अतिरिक्त समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कार्यालय द्वारा शीघ्र ही एक मेगा शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. सांसद श्री दुबे से इस मेगा शिविर में अपनी गरिमामयी उपस्थिति हेतु अनुरोध भी किया गया.
इस भेंटवार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, कर्मचारियों और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और रोजगार सृजन को गति देने के उपायों पर चर्चा की. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास रोजगार क्षेत्र में नई संभावनाओं को जन्म देंगे और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

