कटनी में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, सतना से जिप्सम लेकर जा रही थी, बिलासपुर रूट प्रभावित

कटनी में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, सतना से जिप्सम लेकर जा रही थी, बिलासपुर रूट प्रभावित

प्रेषित समय :19:59:14 PM / Tue, Sep 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कटनी. कटनी में आज  दोपहर गायत्री नगर पुलिया के पास बिलासपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. गनीमत थी कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. यह मालगाड़ी सतना से जिप्सम लादकर बिलासपुर की तरफ जा रही थी. ट्रेन में कुल 52 डिब्बे थे. जैसे ही घटना की खबर मिली मंडल रेल प्रबंधक तकनीकी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे.

हादसे के तुरंत बाद युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. बेपटरी हुए डिब्बे को वापस ट्रैक पर लाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता ट्रैक को जल्द से जल्द खाली करके सामान्य रेल यातायात बहाल करना है. इस घटना के कारण बिलासपुर रूट पर रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया है.

फिलहालए ट्रैक को खाली करने और उसकी मरम्मत का काम तेजी से जारी है. रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही ट्रैक को सुरक्षित घोषित कर उस पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-