अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरा ट्रैक्टर, चालक की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरा ट्रैक्टर, चालक की दर्दनाक मौत

प्रेषित समय :19:15:15 PM / Tue, Sep 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा से ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहा गोवर्धन दाहिया अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे में गोवर्धन की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब वह ट्रैक्टर सुधरवाकर अपने घर भंडरा गांव जा रहा था. आज दोपहर 3 बजे के लगभग लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर को पुलिया से निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार भंडरा गांव निवसी गोवर्धन दाहिया सिहोरा में ट्रैक्टर सुधरवाकर अपने घर जाने के लिए निकला. जब वह पुलिस से आगे बढ़ रहा था इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह दबकर रह गया. आज दोपहर 3 बजे के लगभग कुछ लोग जब वहां से निकले तो देखा कि पुल के नीचे एक ट्रैक्टर पलटा हुआ है. आसपास वहां पर किसी की मौजूदगी नहीं दिखी.

जब पुल से करीब 50 मीटर दूर एक शव पानी में उतराता हुआ दिखा, तो समझ में आ गया कि ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत हो गई है और यह शव उसी का है. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर और चालक को बाहर निकाला. घटना के बाद मृतक के परिजनों की जानकारी दे दी गई है. मझगवां थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग ना होने के कारण संभवता ट्रेक्टर पलट गया, जिसमें चालक की मौत हो गई. फिलहाल शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-