जबलपुर. यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने हेतु बुधवार 24 सितम्बर को जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सांसदों ने विगत वर्षों में यात्री सुविधाओं के लिए किये जा रहे कई कार्यों की सराहना की.
इस बैठक में सांसद सतना श्री गणेश सिंह, सांसद जबलपुर श्री आशीष दुबे, सांसद नर्मदापुरम श्री दर्शन सिंह चौधरी, सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्र तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित थी। इसके अतिरिक्त अन्य माननीय सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे। बैठक के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई.
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा सभी माननीय सांसदों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाप्रबंधक द्वारा अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में रेल प्रशासन को सभी माननीय सांसदगणों का मार्गदर्शन और आप सभी के बहुमूल्य सुझाव मिलते हैं। श्रीमती बंदोपाध्याय ने यात्री सुरक्षा के लिए कवच तकनीक, अमृत भारत स्टेशन योजना से हो रहे निर्माण तथा कटनी में निर्मित रेलवे ग्रेड सेपरेटर के निर्माण एवं इनके लाभ की जानकारी दी.
बरगी-ग्वारीघाट स्टेशन पमरे में शामिल हो
इस अवसर पर सांसद जबलपुर श्री आशीष दुबे ने गढ़ा, ग्वारीघाट और बरगी स्टेशनो को जबलपुर मंडल में शामिल करने, जबलपुर से रायपुर के बीच चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस के गोंदिया स्टेशन पर ठहराव को न्यूनतम करने, जबलपुर से गोंदिया होकर चेन्नई, बेंगुलुरु के लिए नई ट्रेन चलाने, हरिद्वार ट्रेन को पुन: प्रारंभ करने, 150 किलोमीटर के लिए लोकल मेमू ट्रेन चलाने, कछपुरा मालगोदाम को शिफ्ट करने, आधारताल स्टेशन का उन्नयन करके श्रीधाम एवं जन शताब्दी को यहां से प्रारंभ करने के साथ ही जबलपुर स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने एवं रेलवे अस्पताल में शाम को भी ओ.पी.डी. सुविधा प्रारंभ करने का सुझाव दिया। श्री दुबे ने जबलपुर से दमोह के लिए कटंगी मार्ग से नए रेल मार्ग का सर्वे करने तथा भूलन से धन्वन्तरी नगर के लिए रेल ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही सिहोरा रोड स्टेशन पर रीवा- इतवारी एवं शहडोल नागपुर ट्रेन का ठहराव शुरू करने का भी सुझाव दिया.
बैठक में अपने संबोधन में सतना के सांसद श्री गणेश सिंह ने सतना स्टेशनों के पुनर्निर्माण को जल्द प्रारंभ करने, माल गोदाम को कैमा स्टेशन पर शिफ्ट करने, अवैध वेंडरो पर रोक लगाने, पर्यटक स्टेशनों की जानकारी के चित्र सभी स्टेशनों पर लगाने, सतना से दिल्ली के बीच वन्दे भारत ट्रेन चलाने, सतना में ए टी वी एम मशीन लगाने एवं कोरोना काल से रद्द विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को बहाल करने का सुझाव दिया। होशंगाबाद के सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने रेलवे अंडर ब्रिजो में पानी के भराव को रोकने, पिपरिया, जुन्हेटा, गाडरवारा, करेली, गुरम खेडी एवं बोहनी में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का सुझाव दिया.
सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी ने दमोह स्टेशन पर पुलिस थाना खोलने, पथरिया स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस के ठहराव एवं पत्रकारों को रेल किराये में रियायत का सुझाव दिया। सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने सिंगरोली से भोपाल एवं नई दिल्ली के लिए दैनिक ट्रेन चलाने, मडवास ग्राम स्टेशन को विकसित करने के साथ ही इस खंड का दोहरीकरण शीघ्र किये जाने का सुझाव दिया.
राज्य सभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया ने माँ नर्मदा के चित्रों का अन्य स्टेशनों पर प्रदर्शन के साथ ही इटारसी स्टेशन पर रेल नीर की फेक्ट्री खोलने का सुझाव दिया। बैठक में खजुराहो के सांसद प्रतिनिधि श्री दीपक सोनी ने कटनी की विभिन्न समस्याओ पर प्रकाश डाला, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा के प्रतिनिधि श्री आशीष शुक्ला ने जबलपुर से बनारस के लिए एक ओवर नाइट ट्रेन चलाने एवं जबलपुर से उत्तराखंड के लिए नई ट्रेन चलाने, छपरा पहरुया स्टेशन को जल्द प्रारभ करने का सुझाव दिया।
इस बैठक में महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय तथा मण्डल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के साथ ही मुख्यालय के अधिकारी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण श्री एम. एस हाशमी, प्रमुख मुख्य विद्दुत अभियंता श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)/आर.एस.पी. श्री प्रभात कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) श्रीमती रश्मि बघेल, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति यूनिट) श्री संजय कुमार सिंह के साथ ही अन्य मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री मनीष कुमार पटेल ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



