सुंदरगढ़ में भीषण हादसा: ट्रक और बस की टक्कर, दो महिलाओं समेत 6 की मौत, 10 गंभीर

सुंदरगढ़ में भीषण हादसा: ट्रक और बस की टक्कर, दो महिलाओं समेत 6 की मौत, 10 गंभीर

प्रेषित समय :16:00:54 PM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भुवनेश्वर. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार 25 सितंबर को एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस की टक्कर में दो महिलाओं समेत 5 की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह हादसा नेशनल हाईवे 520 पर सुबह करीब 11 बजे के बालिंग पुलिस स्टेशन के पास हुई.

पुलिस ने बताया कि सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा था. इसके कारण राउरकेला से कोइदा जा रही बस गलत रास्ते पर चल रही थी. इसके कारण हादसा हुआ. स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. घायलों को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-