नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान जिले में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, ओडिशा पुलिस ने गंधमर्दन पहाडिय़ों पर फंसे 17 पर्यटकों का रेस्क्यू किया गया.
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क धंसने से एक बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कुल 147 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, 1387 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
देश में आज शुक्रवार 25 जुलाई को ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा में बारिश का रेड अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट है.
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. विभाग ने कहा कि 28 जुलाई तक इन क्षेत्रों में 55 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके चलते तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सभी जिलों के कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बारिश के चलते सभी स्कूल-कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





