जबलपुर के पाटन में डिप्टी रेंजर ले रहा था 5 हजार रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

जबलपुर के पाटन में डिप्टी रेंजर ले रहा था 5 हजार रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :20:09:49 PM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के पाटन स्थित वन विभाग आफिस में आज लोकायुक्त टीम ने डिप्टी रेंजर डेलनसिंह यादव को उस वक्त पकड़ा है. जब पांच हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था. डिप्टी रेंजर के पकड़े जाने से आफिस में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया.

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि पाटन के शकील ने शिकायत की थी कि वह कारपेंटर एवं लकड़ी परिवहन का काम करता है. डिप्टी रेंजर ढेलन सिंह यादव ने उसे वन परिक्षेत्र में लकड़ी का काम एवं परिवहन का काम देने का भरोसा दिलाया था और उसके एवज में हर माह पांच हजार रूपयों की मांग की थी.  

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसका सत्यापन किया. इसके बाद आज तय समय पर ढेलन सिंह के घर पर रिश्वत के 5 हजार रूपए दिलवाने के लिए आवेदक को भेजा गया था, जहां आवेदक ने डिप्टी रेंजर को पांच हजार रूपए दे दिए, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर राहुल गजभिए, जितेन्द्र यादव, रेखा प्रजापति सहित अन्य ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-