गौतम अडानी: जन्म कुंडली में लग्न प्रबल है, इसलिए बड़े-बड़े लोग गौतम अडानी के लिए काम करेंगे!

गौतम अडानी: जन्म कुंडली में लग्न प्रबल है, इसलिए बड़े-बड़े लोग गौतम अडानी के लिए काम करेंगे!

प्रेषित समय :11:40:18 AM / Thu, Sep 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 6367472963)
ऐसी बहुत कम कुंडलियां होती हैं जिनमें लगातार अच्छी दशाएं आती हैं, ऐसी ही कुंडली चर्चित कारोबारी गौतम अडानी की है.
उनकी प्रचलित कुंडली कहती है कि जब-जब बारहवें भाव में बैठा राहु उनके लिए अच्छा फल देगा, तब-तब विश्व में उनकी कामयाबी का परचम लहराएगा, लेकिन.... उनके खिलाफ विदेश में रहस्यमयी गतिविधियां चलती रहेंगी, लिहाजा समय-समय पर किस्मत के झटके भी लगते रहेंगे.
क्योंकि.... सिंह लग्न के व्यक्ति अपने दम पर आगे बढ़ते हैं, इसलिए बड़े-बड़े लोग गौतम अडानी के लिए काम करेंगे, अलबत्ता जब भी कोई बड़ा नुकसान होगा, विदेश से होगा, सातवें भाव में गुरु-चंद्र की मौजूदगी साझैदारी में बड़ी कामयाबी की कहानी लिखेगी, परन्तु.... बारहवें घर में कर्क का राहु अक्सर कारोबार पर ग्रहण भी लगाएगा.
वर्ष 2025 के नजरिए से देखें तो.... 2025 का उत्तरार्ध, पूर्वार्ध से बेहतर रहेगा!

आनेवाले पांच वर्षों पर नजर डालें तो.... कभी खुशी, कभी गम का अहसास रहेगा.
* वर्ष 2025-26 शेयर में आकस्मिक धन प्राप्ति का योग है, प्रशासनिक सहयोग  और मान-सम्मान की प्राप्त होगा.
* वर्ष 2026-27 खर्चो में वृद्धि होगी, जिन पर नियंत्रण मुश्किल होगा, लिहाजा आर्थिक नजरिए से सतक्र रहने का समय है.
* वर्ष 2027-28 में उन्नति, सफलता और प्रशासनिक सहयोग से प्रसन्नता मिलेगी. विदेश से भी अच्छी आय संभव है.
* वर्ष 2028-29 में परिवारजन की सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा, कुछ अनहोनी की आशंका बेचैन कर सकती है.
*वर्ष 2029-30 में भी सेहत के मोर्चे पर परेशानी संभव है, प्रमुख सहयोगियों के व्यवहार से असहज महसूस करेंगे, तो विरोधियों को प्रशासनिक सहयोग मिलने के कारण मानसिक तनाव संभव है.
* लेकिन.... वर्ष 2030 से सूर्य की महादशा एक नया अध्याय लिखेगी, अनेक इच्छाएं, महत्वाकांक्षायें पूरी होंगी, तो मित्रों का सहयोग और आगे बढ़ाएगा, कई सौदे लाभदायक साबित होंगे!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-