गौतम अडानी को 66000 करोड़ तो अंबानी को 36000 करोड़ का नुकसान

गौतम अडानी को 66000 करोड़ तो अंबानी को 36000 करोड़ का नुकसान

प्रेषित समय :09:40:53 AM / Thu, Mar 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में बीते कारोबारी दिन भारी गिरावट देखने को मिली. इससे निवेशकों को 14 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. गिरावट की वजह से न सिर्फ निवेशकों को बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दुनिया के दिग्गज कारोबारियों में शामिल अंबानी और अडानी की कमाई पर भी शेयर मार्केट के टूटने का असर हुआ है.

एक ओर जहां अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ और वो 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए तो वहीं दूसरी ओर देश की सबसे वैल्युएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आइए बताते हैं दोनों की नेटवर्थ एक दिन में कितनी घट गई. भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1046 अंक तक फिसला, तो वहीं निफ्टी 388 अंक तक टूट गया. हालांकि, Stock Market में कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार में मामूली रिकवरी जरूर की, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 906.07 अंक की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 338 अंक फिसलकर 21,997.70 के लेवल पर बंद हुआ. इस गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

शेयर मार्केट में आई गिरावट से दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को बड़ा घाटा झेलना पड़ा है. गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये घट गया. गौतम अडानी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. स्टॉक्स में आई इस गिरावट का सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर दिखा, जो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, 8 अरब डॉलर यानि करीब 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई.

बात करें मुकेश अंबानी की, तो फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस चेयरमैन को बुधवार को 4.42 अरब डॉलर या करीब 36,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. रिलायंस की मार्केट वैल्यू कम होकर 19.39 लाख करोड़ रुपये रह गई. रिलायंस के शेयर टूटने की वजह से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 112.5 अरब डॉलर रह गई. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन इतनी संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में 11 नंबर पर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, अडानी को पीछे छोड़ा, दुनिया के अरबपतियों में 12वें पायदान पर

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी

अडानी जांच मामला: जार्ज सोरोस की वित्त रिपोर्ट के प्रभाव ने सुप्रीम कोर्ट ने अप्रमाणिक करार दिया