पीएम मोदी की बिहार की 75 लाख महिलाओं को सौगात, बैंक खातों में 10-10 हजार ट्रांसफर

पीएम मोदी की बिहार की 75 लाख महिलाओं को सौगात, बैंक खातों में 10-10 हजार ट्रांसफर

प्रेषित समय :14:28:16 PM / Fri, Sep 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली/पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त सीधे ट्रांसफर की गई. सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअली जुड़े रहे. 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले यह योजना बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है. वहीं, विपक्षी आरजेडी ने इस योजना को लेकर सरकार पर तंज कसा है.
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्व-रोजगार एवं आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है. योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता दी जाएगी ताकि वह अपनी पसंद के रोजगार या आजीविका गतिविधियां शुरू कर सके. इससे महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता के साथ सामाजिक सशक्तिकरण भी मिलेगा.

कुल 7,500 करोड़ रुपये का सीधा लाभ

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजेंगे. सरकार का दावा है कि यह पहल महिलाओं को मजबूती प्रदान करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-