जबलपुर रेल जोन में 49507 रेल कर्मचारियों को 87 करोड़ 31 लाख रुपये का बोनस वितरित

जबलपुर रेल जोन में 49507 रेल कर्मचारियों को 87 करोड़ 31 लाख रुपये का बोनस वितरित

प्रेषित समय :20:39:19 PM / Sat, Sep 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे के 10.9 लाख पात्र अराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस की घोषणा करते हुए उत्पादकता लिंक्ड बोनस (पीएलबी) को मंजूरी दी गयी. पश्चिम मध्य रेल के रेलवे कर्मचारियों को दिया जाने वाला बोनस हर साल उनके उत्पादकता और प्रदर्शन से जुड़ा रहता है. यह निर्णय सरकार के कर्मचारी कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

इसी क्रम में हर कर्मचारी को अधिकतम 17,951 रुपये का भुगतान किया गया है. इस बोनस (पीएलबी) का लाभ विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, हेल्पर, पॉइंट्स मैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एवं अन्य ग्रुप सी कर्मचारी शामिल है. इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल में पात्र कुल 49507 रेल कर्मचारियों को रुपये 87,31,85,833/- राशि बोनस का भुगतान किया गया हैं.

मुख्यालय, मंडलों व कारखानों में कर्मचारियों को इतनी राशि वितरित

1- जबलपुर मंडल में पात्र 18,250 कर्मचारियों को रूपये 32,16,04,470/- का बोनस भुगतान किया.
2- भोपाल मंडल में पात्र 13,867 कर्मचारियों को रुपये 24,37,45,265/-  का बोनस भुगतान किया.
3- कोटा मंडल में पात्र 12,432 कर्मचारियों को रुपये  21,98,95,549/- का बोनस भुगतान किया.
4- भोपाल कारखाना में पात्र 1740 कर्मचारियों को रूपये 3,08,30,419/- का बोनस भुगतान किया.
5- कोटा कारखाना में पात्र  2187 कर्मचारियों को रूपये 3,87,55,428/- का बोनस भुगतान किया.
6- मुख्यालय में पात्र 1031 कर्मचारियों को रूपये 1,83,54,702/- का बोनस भुगतान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-