जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भाजपा सुभाष चंद्र बोस मंडल के अध्यक्ष की मां साथ आज शुक्रवार 26 सितम्बर सुबह जय प्रकाश नगर दुर्गा मंदिर के पास लूट हो गई. मंडल अध्यक्ष अमित राय मां सुबह 6.30 बजे अपने घर के पास दुर्गा मंदिर दर्शन करने गई थी. उसी समय 2 अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आए और गले की चेन लूट कर ले गए. जिसकी शिकायत थाना अधारताल में सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर करायी.
अमित राय ने पुलिस को बताया कि उनकी माँ अनुसुइया राय पूजा करने के लिये दुर्गा मंदिर जयप्रकाश नगर गयी थी. करीब सुबह 06.25 बजे जब वो लक्ष्मी शुक्ला के मकान के सामने पूजा के लिए फूल तोड़ रही थी, उसी समय काले रंग की बाइक में सवार दो अज्ञात लडके आये जिसमें से एक लड़के ने हेलमेट पहना हुआ था. और उसके पीछे बैठे लड़के ने अपना मुँह सफेद गमछे में ढका हुआ था. पीछे बैठे लड़के ने महिला के गले से एक सोने की चेन लगभग 25 ग्राम की झपट्टा मारकर खींचकर स्पीड में भाग गये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

