शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस, रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य ने कोर्ट में लगाया परिवाद..!

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस, रामभद्राचार्य महाराज के शिष्य ने कोर्ट में लगाया परिवाद..!

प्रेषित समय :19:46:23 PM / Sat, Sep 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जिला कोर्ट ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को मानहानि मामले में तलब किया है. कोर्ट ने उन्हें 12 नवम्बर को हाजिर होने के निर्देश दिए हैं. यह आदेश तुलसीपीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य द्वारा दायर परिवाद पर दिया गया है. आरोप है कि शंकराचार्य ने 28 अगस्त 2025 को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जगतगुरु रामभद्राचार्य के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर आरोप है कि उन्होंने जगतगुरु रामभद्राचार्य के खिलाफ भ्रामक और मानहानिकारक टिप्पणियां कीं. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौ हत्यारा बताते हुए राष्ट्रपति के आदेशों पर भी सवाल खड़े किए. इस बयान को परिवादी ने सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाला बताया है.

शंकराचार्य के इंटरव्यू ने बढ़ाई बहस-

28 अगस्त 2025 को जगतगुरु शंकराचार्य ने एक इंटरव्यू में विवादित बयान दिए. उन्होंने कहा कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य की गवाही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अमान्य की गई थी और उनकी गवाही से राम मंदिर से जुड़े किसी फैसले पर कोई असर नहीं पड़ा. शंकराचार्य ने इसे श्झूठ का प्रोपेगैंडा करार दिया. इसके अलावाए उन्होंने रामभद्राचार्य जी के शारीरिक दोषों का भी जिक्र किया और कहा कि शास्त्रों के अनुसार अंधे व्यक्ति को आचार्य जगतगुरु नहीं माना जा सकता. उनका आरोप है कि इस तरह सनातन धर्म में अफवाहें फैलाई गईं और जगतगुरु के प्रति अनादर फैलाया गया. शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने मित्र कहने के संदर्भ में भी टिपण्णी कीं.

परिवाद किसने दायर किया-

यह परिवाद जगतगुरु रामभद्राचार्य के शिष्य और बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी नेता रामप्रकाश अवस्थी ने आज दायर किया है. परिवाद में आरोप लगाया गया है कि शंकराचार्य का यह बयान भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-