एमपी के आगर मालवा में जंगल में पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 बच्चों समेत 10 घायल

एमपी के आगर मालवा में जंगल में पूजा करने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, 5 बच्चों समेत 10 घायल

प्रेषित समय :18:19:17 PM / Tue, Sep 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आगर मालवा. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के ग्राम उमरिया के जंगल में मंगलवार 30 सितम्बर को मधुमक्खियों के हमले से एक ही परिवार के 10 सदस्य घायल हो गए. घायलों में पांच बच्चे और पांच वयस्क शामिल हैं. यह घटना उस समय हुई जब परिवार सगस महाराज की पूजा करने पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्य जंगल में सगस महाराज की पूजा कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड उन पर टूट पड़ा. हमले के कारण सभी 10 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घायलों को पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल सुसनेर लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉ. नीलम जैन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें वार्ड में भर्ती कराया.

ये हुए घायल

घायलों में बच्चों में कुलदीप, वीरेंद्र, संदीप, नरेंद्र और विराट शामिल हैं. वहीं, वयस्कों में भंवर रांगोठा, जगदीश, प्रकाश, मोहन और गोविंद रांगोठा को चोटें आई हैं. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और उनका उपचार जारी है. इस अचानक हुई घटना से ग्राम उमरिया और आसपास के क्षेत्र में चिंता का माहौल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-