कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएमस) से उनके ही पदाधिकारी नाराज हैं, इसका कारण उसकी कार्यप्रणाली है. आज मंगलवार 30 सितम्बर को मंडल के बयाना स्टेशन में बड़ी संख्या में संघ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) क महामंत्री कामरेड मुकेश गालव की मौजूदगी में यूनियन के लाल झंडे का दामन थामा.
इससे पहले का. मुकेश गालव के बयाना स्टेशन पहुंचने पर यूनियन पदाधिकारियों के अलावा, बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों के साथ-साथ पमरे मजदूर संघ की नीतियों, कार्यप्रणाली से नाराज कर्मचारी भी मौजूद रहे. जिन्होंने ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया.
यूनियन केवल कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखती है
इस मौके पर कामरेड मुकेश गालव ने संघ के पदाधिकारियों का यूनियन में स्वागत करते हुए कहा कि एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू का एक ही लक्ष्य है, वह है हर कर्मचारी की मांगों को पूरा कराना व उसके लिए संघर्ष करना. यूनियन का कोई भी पर्सनल काम नहीं होता. उसकी नीति हमेशा ही पारदर्शी रहती है. उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि संघ के जो पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने यूनियन की कार्यप्रणाली पर विश्वास जताकर लाल झंडे का दामन थामा है, उस विश्वास की कसौटी यूनियन पूरा करता रहेगा. साथ ही जो भी कर्मचारियों की समस्याएं हैं, उनका वे मंडल, मुख्यालय व दिल्ली से पूरा कराते रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

