जबलपुर. विजय दशमी पर्व पर जबलपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई गई. पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने इस अनुष्ठान में भाग लिया. शस्त्रगार में एके-47, इंसास राइफल, पिस्तौल व रिवॉल्वर जैसे सभी आधुनिक शस्त्रों को करीने से सजाया गया. वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजन शुरू हुआ. इस दौरान हवन और आरती की गई.
पूजा में आईजी प्रमोद वर्मा, एसपी संपत उपाध्याय और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल शामिल हुआ. पूजन के समापन पर परंपरा को निभाते हुए प्रतीकात्मक बलि दी गई और उसके बाद अधिकारियों ने हर्ष फायर किया. अधिकारियों ने अपने सरकारी वाहनों का भी पूजन कर उन्हें तिलक लगाया. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन का विधान हमारी समृद्ध संस्कृति में है. उन्होंने शास्त्र और शस्त्र दोनों के बीच के गहरे संबंध को स्पष्ट किया. मंत्री सिंह ने कहा कि शास्त्रों ने शस्त्र के निर्माण की प्रेरणा दी है और शस्त्रों ने शास्त्र की रक्षा की है. उन्होंने बताया कि हमारे ऋषि-मुनियों ने इन दोनों की महत्ता को समझते हुए इनके पूजन का विस्तार से वर्णन किया है, इसीलिए यह परंपरा आज भी जीवंत है. वहीं एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि नवदुर्गा समारोह संपन्न हो गया है और अब विसर्जन तथा चल समारोह का कार्यक्रम जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुचारू रूप से की गई हैं. उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और समय-समय पर जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की. समारोह में सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े, कैंट विधायक अशोक रोहाणी, उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए.
जबलपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन, एके-47, इंसास राइफल से किया हर्ष फायर, प्रतीकात्मक बलि दी गई
प्रेषित समय :21:10:49 PM / Thu, Oct 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

