एमपी के खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी,11 की मौत, 20-25 लोग डूबे, दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा

एमपी के खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी,11 की मौत

प्रेषित समय :21:16:51 PM / Thu, Oct 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

खंडवा. खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई लोग डूब गए. शाम 6 बजे तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 8 बच्चियां हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.
                               खबर है कि ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से करीब 20.25 लोगों के डूबने की खबर है. खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला गया. घटना फंदाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला की है. यहां राजगढ़ ग्राम पंचायत के पाडलाफाटा के लोग आज गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 20-25 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार ट्रॉली को तालाब के रास्ते में एक पुलिया के ऊपर खड़ा किया गया था. तभी ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-