एमपी: 6 महिलाओं की कब्र के साथ छेड़छाड़, कमर के निचले हिस्से तक मिट्टी नहीं थी, खंडवा में मचा बवाल

एमपी: 6 महिलाओं की कब्र के साथ छेड़छाड़, कमर के निचले हिस्से तक मिट्टी नहीं थी, खंडवा में मचा बवाल

प्रेषित समय :16:44:38 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है. यहां दो अलग-अलग कब्रिस्तानों में छह महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़ की गई. यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति अपनी मां की और दूसरा युवक पत्नी की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया. पुलिस जांच कर रही है कि यह काम किसी तांत्रिक का है या फिर किसी और का.

वहीं परिजनों का कहना है, कब्र के आसपास तंत्र क्रिया से जुड़ी कोई सामग्री नहीं मिली. कब्र के अंदर पैरों तक कफन खुला मिला है. कब्रों में दफन महिलाओं के शवों के साथ कुछ गलत होने की आशंका परिजनों ने जाहिर की है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर एक्सपर्ट की टीम मोबाइल टावर के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी है.

फातिहा पढ़ने गया तो हुआ खुलासा

मंगलवार सुबह एक युवक, पत्नी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए आया था. यहां उसने देखा कि पैरों की तरफ से कब्र का फर्श हटा हुआ था. मिट्टी निकाली हुई थी. शख्स ने भीतर झांका तो पैरों तक कफन खुला मिला. शरीर का आधा हिस्सा अस्त-व्यस्त था. पत्नी की कब्र के साथ कुछ गलत होने की आशंका को देखते हुए कब्रिस्तान में कब्र खोदने वाले अब्दुल रहमान को बुलाया. थोड़ी देर में पता चला कि एक नहीं बल्कि उसी कब्रिस्तान में दो और महिलाओं की कब्र खुदी पड़ी हुई थीं. समाज के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई. सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. इधर लोगों का आक्रोश शांत हुआ ही था कि शहर से सटे सिहाड़ा गांव के कब्रिस्तान में भी 3 महिलाओं के कब्र खुदे होने की सूचना मिली.
 देर रात दो थानों की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया. बुधवार के दिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. सायबर एक्सपर्ट मोबाइल टावर से इस क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले लोगों को ट्रेस कर रही है.

पति बोला- जरूर कुछ गलत काम हुआ है एक शख्स ने बताया कि शनिवार रात को मेरी पत्नी को दफनाया गया था. पत्नी की उम्र करीब 60 साल होगी. हम लोग कब्र पर फातिहा पडऩे के लिए रोज आ रहे हैं. मंगलवार के दिन भी कब्रिस्तान आने वाले थे कि कब्र खोदने वाले रहमान का फोन आया.

उसे बताया गया कि कब्र के साथ छेड़छाड़ हुई है. जैसे ही हम कब्रिस्तान पहुंचे. देखा कि मेरी पत्नी की कब्र की पैर वाले हिस्से की फर्श खुली हुई थी. चटाई भी हटी हुई थी. मैंने कब्र पर फर्श रखकर ढांकने की कोशिश की तो पैर तिरछा दिख रहा था. वहीं कब्र में लिटाते समय सीधा लेटाकर मुंह व शरीर के कुछ भाग को पश्चिम दिशा की तरफ करते हैं. जरूर कुछ गलत काम हुआ है. यह तांत्रिक क्रिया नहीं बल्कि कुछ गलत होने की संभावना है. प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-