जबलपुर. एमपी के जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में दुर्गोत्सव चल समारोह के बीच शुक्रवार 3 अक्टूबर की देर रात करीब 11 बजे गुलौआ चौक में एक हादसा हो गया, यहां स्थित सेंट्रल बैंक के सामने लगाया गया विशाल मंच पर लगी ट्रेस (लाइट लगाने के खंभे) अचानक भरभराकर गिर गए। जिसमें 15 लोग घायल हुए हैं, घटना में श्वेता वर्मा नाम की महिला की मौत हो गई। उनका बेटे सौर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- माता रानी का चल समारोह निकल रहा था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंच के पास मौजूद थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ लाइट लगे लोहे के खंभे गिर पड़े, जिससे मंच पर और आसपास खड़े लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई, लोग चीखते-चिल्लाते जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जिसमें 15 लोग घायल हुए और एक महिला श्वेता वर्मा को गंभीर हालत में जबलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार कर बचाने का भरसक पर्रयास किया, किंतु आज शनिवार 4 अक्टूबर की सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका के परिजन निशांत वर्मा ने बताया कि मंच टूटते ही भगदड़ मच गई और कई लोग उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और आयोजन समिति के सदस्यों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आयोजन समिति ने मंच निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की थी। लोहे के खंभे मजबूती से नहीं लगाए गए थे। मंच पर ज्यादा भीड़ होने के कारण वे गिर गए और हादसा हो गया।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



