कोटा. रेलवे संस्थान कोटा के सचिव द्वारा नियम विरूद्ध बिना कार्यकारिणी की मीटिंग करे, बिना मिनिट्स जारी करे, बिना निविदा निकाले सचिव द्वारा हल्की गुणवत्ता का उपहार देने का निर्णय लिया है, जिस पर रेल संस्थान कोटा की कार्यकारिणी ने मंडल रेल प्रबंधक कोटा को ज्ञापन देकर अवगत कराया. इसी प्रकार का पूर्व में भी कार्यकारिणी द्वारा अव्यवस्था का ज्ञापन वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी को ज्ञापन दे चुकी है.
कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी के 10 प्रतिमाह वेतन से संस्थान के लिये कटौती की जाती है. इस प्रकार तीन वर्षों के 360 रू. की कटौती हुई. 360 रू. प्रशासन द्वारा दिये जाते हैं क्योंकि पिछले तीन वर्षों से कोई उपहार नहीं दिया गया है इस कारण प्रत्येक कर्मचारी तीन वर्षों के 720 रुपये हुये. जिसमें से कम से कम 500-600 रुपये का उपहार कर्मचारी को देना चाहिये था.
सचिव द्वारा कार्यकारिणी को अनदेखा कर यह एकतरफा निर्णय लेने से रेल संस्थान के सदस्यों के साथ धोखा है तथा कर्मचारी आक्रोषित है. जिसे कार्यकारिणी ने मंडल रेल प्रबंधक कोटा को अवगत करवाकर रेलकर्मचारियों से साथ हो रहे अन्याय एवं घटिया बैग की जगह ट्रॉली सूटकेस जैसा उपहार देने की मांग की है. कार्यकारिणी के प्रदीप शर्मा, शेख मोहम्मद, जफर, चेतराम मीणा, उदय प्रकाश, अजय त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष आदि ने डीआरएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच की जाये.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

